रुडकी, फरवरी 26 -- गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रहमतपुर निवासी तोसीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसी 22 फरवरी को वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर रुड़की अस्पताल में जा रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा तो वहां दो व्यक्तियों ने रास्ते में अपनी बाइक खड़ी की हुई थी। उसने रास्ते से बाइक हटाने को कहा तो दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। वही मौके पर उनके दो और अन्य साथी भी वहां पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने जब उसकी पत्नी बीच में आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुज्जमिल, इखलाख, शेर आलम...