अलीगढ़, नवम्बर 7 -- खैर। गर्भवती महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ कोतवाली खैर में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐंचना निवासी विमलेश देवी पत्नी रोहित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक अगस्त को वह घर पर थीं, तभी आरोपितगण घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। गर्भवती होने के कारण मारपीट में उन्हें पेट में दर्द होने लगा। शोरगुल सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता का उपचार अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने विमलेश देवी की तहरीर पर राजू, धर्मा, नरेश, लवकुश, राहुल, गुड्डी देवी और रामवती निवासी जालपी शिकारपुर, जिला बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गर्भवती के प...