शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- अल्हागंज, संवाददाता। हरियाणा के पलवल में पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के बाद छह माह की गर्भस्थ बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। अल्हागंज के साहबगंज निवासी राहुल वर्मा ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए अल्हागंज पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित के मुताबिक वह अपनी पत्नी रवानी के साथ पलवल में रहकर मजदूरी करता है। 25 जुलाई को आरोपित तीनों युवक पलवल स्थित कमरे पर पहुंचे और पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर पत्नी के साथ लात-घूंसों व डंडों से मारपीट की गई। घटना के बाद राहुल पत्नी को लेकर पैतृक गांव लौट आया। 29 जुलाई की रात प्रसव के दौरान मृत बच्ची का जन्म हुआ। राहुल का आरोप है कि पत्नी की गर्भावस्था में मारपीट के कारण ही बच्ची की मौत हुई। घटना की जानकारी पर सीओ जलालाबाद अजय राय ने जांच की। थानाध्यक्ष ओ...