बाराबंकी, मई 11 -- बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम कोड़री मजरा छुलहा बन्नी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही चार लोगों पर उसके और पत्नी से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गर्भवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोडरी गांव निवासी विजय कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चार मई की रात करीब 10 बजे गांव के रामू, श्रवण, विजय और राहुल आपस में विवाद कर रहे थे। विजय कुमार ने उनके बीच बचाव करने की कोशिश की। आरोप है कि इससे विपक्षी आक्रोशित होकर उसपर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया। जान बचाकर जब वह घर में घुसा, तो आरोपी भी घर में घुस आए और फिर से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पत्नी सरिता बचाव को आई, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। बताया गया कि सरिता चार माह की गर्भवती है और मारप...