बागेश्वर, दिसम्बर 17 -- मुख्य चिकित्सा कार्यालय सभागार स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें अरमान संस्था के प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि किलकारी कार्यक्रम गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित मोबाइल आधारित पूर्णतः निःशुल्क सेवा है, जिसमें भारत सरकार के नंबर 1600403660 से गर्भावस्था और नवजात बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह लगातार 72 हफ़्तों तक लाभार्थी को मिलती है। लाभार्थी अपने रजिस्टर फोन नंबर से 14423, या 1800532155 डायल करके भी किलकारी के संदेश सुन सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की आशा कार्यकर्ताओं के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल आधारित प्रशिक्षण कोर्स मोबा...