बदायूं, अक्टूबर 2 -- डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में गर्भवती व उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं गर्भवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुनार गांव का है। यहां के रहने वाले आशीष की पत्नी लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा हुई तो मंगलवार को उसे परिवार के लोग जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां करीब 1 घंटे तक उसे भर्ती रखा गया। इसके बाद हालत बिगड़ी तो राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय लक्ष्मी व उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिवार के लोगों को डॉक्टर ने लक्ष्मी के मृत होने की जानकारी दी। उधर जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव प...