पीलीभीत, नवम्बर 30 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम सहगवा नगरिया निवासी आशा देवी ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर फरदिया निवासी विनोद से हुई थी। आरोप है की शादी के कुछ दिनों बाद से उसका पति विनोद और सास दुलारो देवी ने दहेज में नगदी और कार की मांग करना शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए तीन माह की गर्भवती होने के बाद भी घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...