बागपत, नवम्बर 8 -- कासिमपुर खेडी गांव में गर्भवती विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने दो महिला सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कासिमपुर खेडी गांव में गुरुवार की रात छह माह की गर्भवती गुड्डन की मौत हो गई थी। मृतका के पिता रामफल निवासी दादरी ने थाने में पति सुमित और दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि उसने दो वर्ष पहले अपनी लड़की की शादी कासिमपुर खेडी गांव निवासी सुमित के साथ की थी। उसकी लड़की के ससुराल वाले 5 लाख रुपए दहेज की मांग करते हुए उसकी लड़की का उत्पीडन करते थे। सुमित शराब पीकर आए दिन अपनी पत्नी गुड्डन के साथ मारपीट करता था। उसने दहेज देने से मना कर दिया था। गुरुवार की रात सुमित ने फोन पर उन्हें उनकी बेटी की मौत की सू...