बदायूं, जुलाई 10 -- गर्भवती विवाहिता की मेडिकल कॉलेज में मौत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। 24 घंटे में मेडिकल कालेज में गर्भवती की दूसरी मौत है। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के दियोरीजीत गांव का है। यहां के रहने वाले एवरन सिंह की पत्नी मीनाक्षी गौतम 35 वर्ष गर्भवती थीं। अचानक तबीयत बिगड़ने और ब्लड प्रेशर बढ़ जाने पर परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मीनाक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे...