मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- कटघर थाना क्षेत्र में डियर पार्क के जंगल में एक युवती का शव पेड़ पर लटका मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भवती युवती के फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है। थना कटघर क्षेत्र में रामपुर रोड पर सड़क किनारे डियर पार्क में सोमवार सुबह एक युवती का पेड़ के सहारे फंदे से शव लटका मिला। सुबह 9:30 बजे राहगीरों की सूचना के बाद एसएचओ कटघर संजय कुमार और काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शिनाख्तगी न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद कराए गए पोस्टमार्टम में पता चला कि युवती छह से सात माह...