सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सीतामढ़ी जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए ) को प्रभावी रुप से लागू करने के लिए शुक्रवार को जिला स्तरीय ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने की। सिविल सर्जन डॉ. कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएमएसएमए का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर दिया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान और सुरक्षित प्रसव इस कार्यक्रम की रीढ़ है, इसलिए सभी स्वास्थ्यकर्मी इसकी पूरी जिम्मेदारी से क्रियान्वयन करें। ओरिएंटेशन में पीरामल फाउंडेशन की टीम और पीएसआई इंडिया के लोगों ने तकनीकी सहयोग दिया। विशेषज्ञों ने पीएमएसएमए के विस्तारीकरण के तहत जिले के 1...