बागपत, अगस्त 20 -- दाहा। शाहजहांपुर गांव में गर्भवती महिला से ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर दी।पीड़िता की मां ने पति सास,देवर,ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मेरठ निवासी खुर्शीदा ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी शमा की शादी एक वर्ष पूर्व बागतप के शाहजहांपुर निवासी युवक से हुई थी। दहेज को लेकर ससुराल वाले नाखुश थे और मारपीट करते थे। जिसके चलते गर्भवती शमा की हालत नाजुक हो गई। घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तथा शमा के परिजनों को सूचना दी। बताया कि पंचायत में प्रधान के द्वारा शमा को ससुराल भेज दिया गया था। लेकिन ससुरालियों ने फिर मारपीट की। । थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...