हाजीपुर, फरवरी 26 -- चेहराकलां। संवाद सूत्र आपसी विवाद में गर्भवती महिला के साथ मारपीट के बाद बच्चा पेट में मर जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में मथनामिलिक गांव के मो.सद्दाम की पत्नी सह पीड़ित महिला ने उक्त आरोप गठित की है। कटहरा थाने की पुलिस को उसने बताया है कि वह गर्भवती थी और सुबह समय अपने दरवाजे पर बैठी थी। आपसी विवाद के कारण बगलगीर मो.साबिर, रूक्सार खातुन, नासरीन बेगम एवं मुस्कान खातुन मिलकर गाली देने लगा। मना करते ही लात, मुक्के से पटककर मारने लगा। स्थानीय ग्रामीण द्वारा बीच-बचाव से जान बची। लेकिन पेट में दर्द होने लगा। तुरंत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटहरा भर्ती कराया गया। वहां अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं होने से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुआ। तबतक पेट में बच्चा मर चुका था। इलाज कराने ब...