बहराइच, नवम्बर 16 -- बहराइच, संवाददाता। गर्भवती महिला गांव स्थित उत्तर बाग में देव स्थान पर मनौती पूजा कर रात में घर आ रही थी। रास्ते में अंधेरे में छिपे गांव के ही एक शोहदे ने उसे पकड़ रेप की नीयत से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने विरोध किया तो उसकी व बहन की पिटाई कर दी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फखरपुर थाने के एक गांव में यह वारदात सात नवम्बर की रात लगभग नौ बजे घटित हुई। मारपीट में युवक ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी थी। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने लगी है। गर्भपात की आशंका जताई जा रही है। एसएचओ ब्रह्म गोंड ने बताया कि तहकीकात चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...