फतेहपुर, जुलाई 24 -- फतेहपुर, संवाददाता। औंग थाना के एक गांव में गर्भवती महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरु की है। पीड़िता ने बताया कि 10 फरवरी की रात करीब नौ बजे वह पेट खराब होने पर घर के पास खेत में नित्यक्रिया के लिए गई थी। उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे उसके जेठ ने बदनीयती से पीछे से दबोच लिया। उसके चिल्लाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। महिला ने घर लौटकर आरोपी की पत्नी से शिकायत की तो दोनों ने मिलकर महिला को जमीन पर पटककर पेट पर लात-घूंसे मारे। गर्भवती होने के बावजूद महिला को बेरहमी से पीटा गया। गर्भस्थ शिशु को भी चोट आई। 12 फरवरी को गोपालगंज के एक हॉस्पिटल में एक कन्या को जन्म दिया, जिसका बायां हाथ टूटा हुआ पाया गया। डॉक्टरों ने नवजात के हाथ में प्लास्टर किया ...