बरेली, जुलाई 17 -- मीरगंज, संवाददाता। दुकान पर जा रहे ग्रामीण से कुछ लोगों ने मारपीट की। ग्रामीण की गर्भवती पत्नी को घर से खींच कर अश्लीलता कर कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच कर रही है। सुजातपुर गांव निवासी भजन लाल बुधवार को चीनी लेने घर से दुकान पर जा रहे थे। गली में घात लगाकर लाठी डंडे लेकर बैठे लोगों ने उनको देखकर गाली गलौच की। विरोध करने पर आरोपियों ने भजन लाल को लाठी डंडों से जमकर पीटा। पति को पीटने की सूचना मिलने पर उनकी गर्भवती पत्नी दरवाजे पर पहुंचीं। आरोपियों ने उनको घर से खींच कर बुरी तरह पीटा। अश्लीलता कर उनके कपड़े फाड़ दिए। उनके पेट पर लातें मारीं। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। पिटाई से गर्भवती की हालत बिगड़ गई। पति उनको सीएचसी ले गए। सीएचसी ने उनको जिला अस्पताल र...