नई दिल्ली, जुलाई 6 -- यूपी के बुलंदशहर में नगर के बुगरासी चौराहे पर अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रही गर्भवती महिला सिपाही और उसके सिपाही पति पर हमला बोला दिया। धारदार हथियार दिखाकर मारपीट और गाली-गलौज करते हुए जान की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सिपाही पति-पत्नी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, हिरासत में लिए गए आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिस ने आरोपी को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सिपाही अंकित निवासी ग्राम झोलियाई, कुर्रा, मैनपुरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसकी सिपाही पत्नी सोनम स्याना कोतवाली में आरक्षी है। शुक्रवार रात्रि वह अपनी गर्भवती पत्नी सोनम का अल...