हाजीपुर, जुलाई 12 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के भथाही गांव में गर्भवती महिला एवं उसके पति तथा सास पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गंभीर जख्मी गर्भवती महिला का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में जारी है। इस मामले में जख्मी चांदनी कुमारी पति मोनू कुमार ने अपने ग्रामीण शंभू साहनी, गीता देवी के अलावा जंदाहा थाना के खोपी निवासी अभिषेक कुमार, हरेंद्र साहनी, समुद्री देवी, महुआ थाना के गोविंदपुर निवासी सावन कुमार तथा समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना के भादो घाट निवासी मुकेश साहनी, खुशबू कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि रात्रि करीब 10 बजे वह अपने घर के छत पर जा रही थी तथा उनके पति पहले से ही छत पर थे। उसी दौरान सभी आरोपी अचानक दरवाजा में धक्का देकर अंदर घुस गया तथा गाली गलौज क...