बदायूं, दिसम्बर 21 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव नरऊपसा में घर में घुसकर गालीगलौज व मारपीट के मामले मे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम गांव नरऊपसा निवासी राजपाल सिंह अपने घर पर बच्चों के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान गांव के ही योगेश, सुलले पुत्रगण दान सिंह और रिश्तेदार शिवम अचानक घर में घुस आए और गालीगलौज करते हुए तीनो आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान शिवम ने पीड़ित की 19 वर्षीय बेटी सोनी के पेट पर लात मार दी, जिससे वह घायल हो गई। युवती चार माह की गर्भवती है। थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया कि इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...