बदायूं, सितम्बर 21 -- महिला ने शराब के नशे में जेठ पर कमरे में घुसा कर गालीगलौज व मारपीट कर सेफ व बक्सा तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। लखनपुर गांव की रहने वाली महिला सरस्वती ने बताया कि 13 सितंबर को उसके पति घर पर नहीं थे। इसी दौरान जेठ वीरेंद्र शराब के नशे में कमरे में घुसा और गालियां देते हुए कमरे को खाली करने को कहा। विरोध करने पर मारपीट की और धमकी दी कि वह अब घर में नहीं रहेगी। महिला छह माह की गर्भवती है, इसलिए अपने कीमती सामान को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल पाई। उसकी भैंस भी जबरन जेठ व जेठानी ने बांध ली। 14 सितंबर को वीरेंद्र फिर शराब के नशे में आया और बक्सा व सेफ तोड़ फेंका, जिससे लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। विरोध करने पर सरस्वती के बाल खींचे गए और पेट में लात मार...