रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- खटीमा, संवाददाता। राजीव नगर पकड़िया निवासी एक गर्भवती महिला ने सोमवार सुबह सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। महिला चिकित्सक को दिखाने के बाद उप जिला चिकित्सालय से घर लौट रही थी। तहसील के सामने अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला सड़क किनारे ही गिर पड़ी। उस समय वह अकेली थी। आसपास टहल रही महिलाएं मदद को आगे नहीं आईं, लेकिन मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवक तुरंत सहायता के लिए पहुंचे और जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, राजीव नगर पकड़िया निवासी रेखा देवी रविवार रात अचानक पेट में दर्द होने पर उप जिला चिकित्सालय पहुंची थी। रातभर अस्पताल में रहने के बाद सुबह उसने घर जाने की जिद की और पैदल ही निकल पड़ी। सोमवार सुबह जब वह तहसील के सामने पहुंची तो प्रसव पीड़ा तेज हो गई और उसने वहीं सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया। म...