गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के नायफल गांव में गर्भवती महिला ने मंगलवार दोपहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक महिला का पति से विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह मायके में रह रही थी। घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नायफल गांव निवासी अशोक कुमार ने अपनी 24 वर्षीय बेटी नेहा की शादी 14 फरवरी 2025 को थाना धौलाना जिला हापुड़ के गांव करनपुर जट्ट निवासी अंकित कुमार के साथ की थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही नेहा का पति से विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह दीवाली पर अपने मायके आई और तभी से यहीं रह रही थी। मंगलवार दोपहर 12.07 बजे नेहा ने कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्य...