बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- ग्राम सोहनपुर निवासी महिला सहाना ने अपने पति, देवर और सास पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला सहाना ने बताया कि उसके पति मोहसीन पुत्र हारुन, उसके देवर नाजिम और उसकी सास गुलशन ने उसके साथ लात घूसों व डंडों से मारपीट की। जिससे उसके चेहरे पर में काफी चोट लगी है। उसने बताया कि उसके दो लड़के व तीन लड़कियां है। आरोप है कि उसका पति उसे खाने खर्चे की पैसे भी नहीं देते और अक्सर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। उसने बताया कि वह करीब आठ माह की गर्भवती भी है। उसके ससुराल वाले उसे गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी देंते है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...