हजारीबाग, नवम्बर 2 -- पदमा (हजारीबाग)प्रतिनिधि पदमा प्रखंड की बिहारी पंचायत स्थित सिंघानिया गांव में मारपीट से महिला का गर्भपात हो गया है। एक बुजुर्ग महिला घायल है। शुक्रवार को दो परिवारों के बीच लड़ाई में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस संबंध में भुक्तभोगी मिथिलेश कुमार मेहता पिता सीताराम मेहता ने पदमा थाना में आवेदन दिया है। शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे वे अपने माता-पिता एवं पत्नी के साथ घर में थे। उन्होंने उसी गांव के वजीर प्रसाद मेहता उनकी पत्नी ऊर्मीला देवी, पुत्र सत्येंद्र प्रसाद मेहता, महेश कुमार मेहता, राधेश्याम मेहता , रितनाथ प्रसाद मेहता , संतोष मेहता , भुनेश्वर प्रसाद मेहता आदि लोगों ने हथियार के साथ अचानक हमला करने का आरोप लगाया है । जिसमें परिवार के सभी लोगों को गंभीर चोट आई है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पत्नी सपना दे...