श्रीनगर, सितम्बर 24 -- खिर्सू ब्लाक के चिमल्यूं गांव की 28 वर्षीय गर्भवती महिला सविता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एयर एंबुलेंस के माध्यम से महिला को एम्स ऋषिकेश भिजवाया। इससे पहले गर्भवती महिला पौड़ी अस्पताल में भर्ती थी। स्थिति गंभीर होने पर महिला को बेस अस्पताल श्रीनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता बताई। संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के आदेश दिए। एयर एंबुलेंस की मदद से सविता को सुरक्षित एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जायेगा। महिला के पति विपिन सिंह ने कहा कि समय पर एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होती तो उनकी पत्नी और ब...