मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- नगर की एक गर्भवती महिला ने ससुरालियों पर घर से धक्के मारकर निकालने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। एसएसपी के आदेश पर कुन्दरकी पुलिस ने पीड़ित महिला के पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कुन्दरकी नगर के एक मौहल्ले की रहने वाली एक विवाहित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका निकाह दस महीने पूर्व नगर के ही एक मोहल्ले के निवासी जमाल खां के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि निकाह के बाद सुसराल में उसे कुछ दिन तक ठीक रखा। जब वह चंद महीनों के बाद गर्भवती हो गई तो उसका पति एवं अन्य सुसराल वाले उसको कम दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।और अतिरिक्त दहेज के रूप में दस लाख रुपयों की डिमांड करने लगे। असमर्थता जताने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी...