चतरा, अगस्त 16 -- कुंदा, प्रतिनिधि। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार जहाँ बड़े बड़े विकाश करने की दावा कर रहे है। और विकास के नाम पर करोड़ो खर्च कर रहे है। वही कुन्दा प्रखंड के सिक्कीदाग पंचायत अंतर्गत लुकुइया गांव (टोला बुटकुइया) में टेढ़ापना नदी में आज तक पुल नही बन पाई हैं। और नही सड़क बन पाई हैं।सड़क व नदी पर पुल नही रहने से यहां के लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों की सामना करना पड़ता हैं। जबकि इस गांव में अधिकतर लोग आदिम जनजाती के लोग निवास करते है। आश्चर्य की बात तो तब हुई जब एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने खाट पर लादकर लगभग तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर पक्की सड़क तक पहुंचकर ममता वाहन तक पहुंचा, उसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया। ममता वाहन गांव तक नहीं पहुंच सका क्योंकि कच्ची रास्ते में टेढ़ापना नदी पड़ती हैं। जिस पर आज तक पुल नहीं बन...