गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी-269 ने बुधवार रात को प्रसव पीड़ा में तड़प रही एक गर्भवती महिला को समय पर सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद की। महिला को 17 मिनट में अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार रात साढ़े नौ बजे गुरुग्राम पुलिस की ईआरवी-269 दौलताबाद चौक पर तैनात थी। इस दौरान एक कार उनके पास आकर रूकी। कार चालक ने सिविल अस्पताल का रास्ता पूछा। पुलिस ने पाया कि कार में एक गर्भवती महिला है, जिसकी स्थित अत्यंत असामान्य थी। महिला के साथ में दो व्यक्ति थे। इसमें एक व्यक्ति कार चला रहा था। कार चालक को अस्पताल के रास्ते की जानकारी नहीं थी। ईआरवी पर तैनात ईएचसी सुरेंद्र और चालक सिपाही ने कार चालक को बोला कि वह उनकी ईआरवी के पीछे-पीछे अपनी कार को लगाए। वे उन्हें सरकारी अस्पताल तक पहुंचाएंगे। ईआरवी सायरन बजाते हुए सिविल अस्पताल...