किशनगंज, अप्रैल 8 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व सही पोषण को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई की रस्म अदा की गयी। जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में गोद भराई रस्म कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के सेविका एवं सहायिका के द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई । गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने एवं इस दौरान बेहतर पोषण की जरूरत पर जानकारी दी गई।इस दौरान गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली में गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली,पौष्टिक पोषाहार व फल आदि शामिल थे।इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ा कर गोद भराई की रस्म पूरी की गई। ब...