अररिया, दिसम्बर 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी पुलिस ने लैलोखर गरैया वार्ड संख्या छह निवासी दो माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट के मामले के नामजद चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि लैलोखर गरैया गांव के नेहा खातून ऊर्फ नेहा प्रवीण पति मो फरोग दो माह की गर्भवती थी। गांव के ही सात नामजद आरोपी ने आंगन में धूस कर गर्भवती महिला के पेट में मारपीट करने के कारण उनका काफी बिल्डींग होने से गर्भपात हो गया था। इसके साथ ही कान में पहने सोना का बाली भी छिन लिया था। इन मामले के नामजद आरोपी मो कैफ, मो रिहान, आवेश व मो रुवेम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...