हापुड़, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक गर्भवती महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति और उसके तीन पुत्रों पर लाठी डंडे, छुरी लेकर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपियों ने फोन पर भी पीड़िता को गोली मारने की धमकी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गर्भवती महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 जून की सुबह को गांव के ही सलीम, उसके पुत्र शमीम, नदीम व नाजिम उसके घर में लाठी डंडे और छुरी लेकर पहुंचे। आरोपियों ने कहासुनी कर मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें पीड़िता के कपड़े भी फट गए और उसके पेट में लात भी मारी। आरोप है कि शमीम ने एक दिन पहले पीड़िता के साथ फोन पर गाली गलौज कर गोली मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि...