बिजनौर, नवम्बर 28 -- क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर तेजाब पिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने छह लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं। थाना धामपुर के गांव तीबड़ी निवासी अमर सिंह की पुत्री ममतेश (22 वर्ष) का विवाह छह माह पूर्व मनीष पुत्र भीम सिंह निवासी हरगांव चांदन, नगीना के साथ हुआ था। परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति, सास, ससुर, जेठ और ननद ममतेश पर सोने की अंगूठी और दो लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि रुपये न लाने पर उसे लगातार धमकाया जाता था।मृतका के भाई सीताराम ने बताया कि शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे ससुर...