कौशाम्बी, अगस्त 27 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा गांव में बुधवार को एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा निवासी सुरेन्द्र गौतम मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है। उसकी 25 वर्षीय पत्नी शीलू गौतम गर्भवती थी। शीलू का मायका चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावां कला में है। चर्चा है कि शीलू की बुधवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे गांव के ही एक झोलाछाप डाक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए। बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे उसकी मौत हो गई। यह सूचना मायके पहुंची तो परिजनों बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। मामले में शीलू के भाई रितेश पुत्र राम बाबू ने सिंघिया चौकी पुलिस को मामले तहरीर देते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने की बात कही। सूचना पर पहुंची सिंधिया चौकी पुलिस ने लिखापढ़ी कर...