आगरा, जुलाई 4 -- कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के नगला ढक गांव की गर्भवती महिला की मौत के मामले में मृतका की भाभी ने ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों द्वारा उसकी ननद को प्रताडित किया जा रहा था और गत बुधवार को बेरहमी से मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। ढोलना थाना में दी तहरीर में एटा जनपद के थाना मारहरा के करुआमई गांव निवासी मीना ने बताया है कि करीब पांच वर्ष पूर्व उसने अपनी ननद ब्रजवाला की शादी ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला ढक निवासी रामू के साथ की थी। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन लगातार उसकी ननद ब्रजवाला को प्रताडित करते थे। इसकी जानकारी ब्रजवाला मायके पहुंचने पर देती थी। आरोप है कि गत दो जुलाई को ससुरालीजनों उसकी ननद ब्रजवाला के साथ बेरहमी से मारपीट की, ...