बदायूं, जून 3 -- सात दिन पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत के मामले में मृतिका के भाई ने अपने बहनोई और बहन की सास के खिलाफ दहेज न दिए जाने के कारण हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिल्सी कोतवलाी के गांव भिलौलिया के रहने वाले शिवम ने कहा है कि उसने अपनी बहन मधुवाला का विवाह करीब दो साल पहले कोतवाली के गांव वैरपुर मानपुर के रहने वाले गौरव के साथ किया था, लेकिन गौरव और उसकी मां आदेश दहेज से संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही वे पांच लाख रुपये की लगातार मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर कई बार उसकी बहन के साथ मारपीट की गई और उसे घर से भी निकाल दिया गया, लेकिन पंचायत कराकर उसने अपनी बहन को ससुराल भिजवा दिया। 27 मई की दोपहर 11 बजे उसे सूचना मिली कि उसक...