संभल, अगस्त 25 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव सौंधन में रविवार को निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत के मामले में पति की तहरीर पर सोमवार को झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के सादनगर गांव निवासी वीरेश की पत्नी प्रीति पुलिस (30) को तबियत खराब होने के चलते सौंधन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने के चलते रविवार को सौंधन के ही दूसरे अस्पताल में परिजनों ने भर्ती किया था। जहां अस्पताल संचालक हीरालाल के द्वारा उसका उपचार शुरू कर दिया गया, लेकिन कुछ देर में महिला की हालत बिगड़ गई और महिला में दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। साथ ही थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ ...