आगरा, अगस्त 19 -- मोहनपुर रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल से गंभीर हालत में रेफर की गई गर्भवती महिला की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। परिजन जब महिला की मौत के बाद शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो चिकित्सक व स्टाफ भाग गए। पुलिस भी गर्भवती महिला की मौत की सूचना पर हॉस्पिटल पहुंच गई। परिजनों ने हॉस्पिटल के चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। पटियाली के गांव आजाद नगर निवासी सूरज ने अपनी 23 वर्षीय गर्भवती पत्नी जूली को प्रसव पीड़ा होने के बाद गत सोमवार को कस्बा के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। गर्भवती महिला को नार्मल डिलीवरी नहीं हो सकी और उसकी तबितय बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। परिजन जिस समय जूली को उपचार के लिए ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन...