हरदोई, नवम्बर 24 -- बेहटागोकुल। क्षेत्र के ग्राम बेहटा गोकुल में आठ माह की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष ने मौत की वजह पर संदेह जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम बेहटा गोकुल निवासी कल्याण की पत्नी मुनका देवी 35 वर्ष 8 माह की गर्भवती थीं। पति कल्याण के अनुसार 22 नवंबर को तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां 23 नवंबर की शाम उनकी मौत हो गई। परिवारजन शव को गांव लाए और पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम की मांग की। पति कल्याण ने बताया कि मुनका देवी को टीबी की शिकायत थी। लीवर में संक्रमण था, जिसकी वजह से मौत हुई। उधर ग्राम कुरिया कला जिला शाहजहाँपुर...