मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की सरकारी अस्पतालों में नियमित अल्ट्रासाउंड जांच कराए जाने को सरकार द्वारा बढ़ाए फोकस के बीच मुरादाबाद में मंडलीय जिला महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की कराई गई अल्ट्रासाउंड जांच की रिपोर्ट में कथित गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। प्रेगनेंसी के दौरान चौथी बार कराए गए अल्ट्रासाउंड जांच की रिपोर्ट में महिला की कोख में जुड़वां बच्चे होने की बात दर्शाई गई है, जबकि, महिला द्वारा दोबारा निजी स्तर पर कराई गई जांच की रिपोर्ट में एक ही बच्चा दर्शाए जाने का हवाला देकर गलत रिपोर्ट दिए जाने का आरोप लगाया है। मुरादाबाद निवासी इस महिला की प्रेगनेंसी का यह आठवां महीना है। आरोप है कि प्रेगनेंसी की शुरुआत से महिला अस्पताल में चार अल्ट्रासाउंड ...