संभल, फरवरी 2 -- विकास खण्ड बनियाखेड़ा के सभागार में एएनएम व सीएचओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें चेतावनी दी गई कि गर्भवती महिला का अगर टीकाकरण नहीं किया गया तो एएनएम व सीएचओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण पाठक द्वारा संयुक्त रुप से समस्त एएनएम व सीएचओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी सीएचओ एवं एएनएम को बताया गया कि गर्भवती महिला का नियमित टीकाकरण किया जाए व समय समय पर अन्य जांच भी की जाएं। यदि किसी सीएचओ एवं एएनएम इस कार्य में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी कमल कान्त सिंह, चिकित्सा अधीक्षक नरौली डॉ़ विश्वास अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक चन्दौसी हरेन्द्र सिंह,बीपीएम प्रियंका सहित यूनीसेफ कंसल्टेन्ट समेत समस्त सीएचओ एवं एएनएम उपस्थि...