मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- मिर्जापुर। पड़री में गर्भवती महिला का नर्स ने घर पर ही ऑपरेशन कर दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पेट में संक्रमण फैलने से महिला की बच्चेदानी निकालनी पड़ी। मड़िहान के गहिरा गांव निवासी गोविंद गौतम ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम बीडीसी हैं। वह गर्भवती थीं। 17 सितंबर को पत्नी के पेट में दर्द उठने पर उन्हें पड़री पीएचसी ले गए। यहां कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। उसी दौरान अस्पताल में कार्यरत एक कर्मी ने टौंगा गांव अपने रिश्तेदार के यहां उपचार कराने की बात कही और घर ले गया। वहां नर्स ने बताया कि पेट में बच्चा खराब हो गया है। ऑपरेशन करना होगा। 40 हजार रुपए लिए और ऑपरेशन कर दिया। कुछ घंटे बाद लक्ष्मी की तबीयत बिगड़ने लगी। नर्स ने मिर्जापुर उपचार के लिए भेज दिया। पत्नी को वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने बताया ...