फरीदाबाद, मई 18 -- एनआईटी तीन स्थित प्राची अस्पताल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने एसजीएम नगर थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही उसके एमटीपी लाइसेंस को भी निलंबित किया गया है। आरोप है कि अस्पताल में गर्भवती का गलत तरीके से गर्भपात किया गया था। पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात कराया जाता है और एमटीपी किट रखी जाती है। सूचना पाते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी (सीएमओ) डॉ. डॉ जयंत आहूजा ने जांच के आदेश दिए। साथ ही एमटीपी के नोडल अधिकारी डॉ एके यादव की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। अधिकारियों के अनुसार बीते दिन टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इसमें कई कमियां पाई गईं। निरीक्षण के दौरान एक महिला का इलाज किया जा रहा था। आशंका है कि उसका अवैध रूप से गर्भपात किया गया था...