शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- गर्भवती महिला और पति से मारपीट के मामले में पीड़ित ने सास बहू समेत चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक गांव नदैया रामपुर निवासी जगदीश यादव पुत्र शीतल को शाम पड़ोसी चंद्रजीत और रामकिशोर ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। पीड़ित की चीख-पुकार पर पत्नी नेहा बचाने आई तो उसको भी पीटा। आरोप है रामकिशोर की पत्नी कमला और पुत्रवधू नीतू ने भी दंपति से मारपीट की। मारपीट में दंपति घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। मारपीट से घायल गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए ले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...