छपरा, नवम्बर 10 -- रेफरल अस्ताल में जांच नहीं होने पर नाराजगी फोटो- 2 तरैया रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच नहीं होने पर गर्भवती महिलाओं व आशा कार्यकर्ताओ ने हंगामा करते तरैया, एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत लगाए गए शिविर में महिला चिकित्सक के ड्यूटी पर नहीं रहने के कारण गर्भवती महिलाओं और आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। शिविर में अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे, लेकिन चिकित्सक की अनुपस्थिति में गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं हो पा रही थी। इससे नाराज लाभुक महिलाओं और आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मुख्य द्वार पर नारेबाजी की। आशा कार्यकर्ता रीना देवी, रीता देवी, लीलावती देवी और रीना देवी ने बताया कि वे गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए शिविर में लाई थीं, लेकिन ओपीडी में...