बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जीडीएम कार्यक्रम पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं समीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने, गर्भावस्था के दौरान होने वाले मधुमेह की समय पर पहचान, प्रभावी प्रबंधन और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम साबित होगी। इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ. अशोक कुमार ने की। इसमें जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से आए प्रतिनिधियों, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, डेवलपमेंट पार्टनर्स तथा सदर अस्पताल के वरीय अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियों को जीडीएम कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति, चुनौतियां, कार्ययोजन...