रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- किच्छा। ग्राम गऊघाट में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ग्राम प्रधान परवीन और बीडीसी नजमा बी ने शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य के साथ बीपी, शुगर और टीबी स्क्रीनिंग की गई। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। शिविर में इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट कम्युनिक्टी कोऑर्डिनेटर गुलशन कुमार ने ग्रामीणों को टीबी मुक्त पंचायत से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। इस मौके पर सीएचओ संगीता रावत, एएनएम ममता, ऋषि, कमला मेहता, दीपक देव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...