कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- बाल विकास परियोजना अधिकारी मूरतगंज रेनू वर्मा मंगलवार को पल्हाना आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री व उपस्थित अन्य महिलाओं को जागरूक किया। आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले छ: माह पूर्ण कर चुकी बालिका वैष्णवी का अन्नप्राशन कराया। इसके बाद उपस्थित जन समुदाय को पोषण के बारे में जागरूक किया। बताया कि एक गर्भवती मां को प्रसव पूर्व चार बार स्वास्थ्य जांच कराना जरूरी है। इसके अलावा समय पर टीकाकरण कराये, संतुलित आहार ले, गर्भवती मां प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्र पर आकर अपनावजन करायें। इससे गर्भ में पलने वाले शिशु के विकास की जानकारी हो सकेगी। पूरे गर्भ काल में 10 से 12 किलो के करीब वजन बढना अनिवार्य है। सीडीपीओ द्वारा यह भी बताया ...