बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिल्सी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री शर्मा ने महिलाओं को गर्भावस्था में खानपान एवं सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में महिलाओं को संतुलित व पौष्टिक भोजन अवश्य लेना चाहिए, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु के विकास में कोई बाधा न आए। उन्होंने हरी सब्जियां, मौसमी फल, दूध, दालें, अंडा तथा आयरन-फोलिक एसिड की नियमित खुराक लेने पर जोर दिया। महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, टीकाकरण पूरा रखने, तनाव से दूर रहने और पर्याप्त नींद लेने की सलाह दी। इस मौके पर डा.चारु गुप्ता, शशिवाला, सुमन शर्मा, प्रतीक्षा भारद्वाज आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...