जहानाबाद, अगस्त 7 -- आंगनबाड़ी केंद्रों में की गई गोद भराई करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंडों में गुरुवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई की गई। बंसी प्रखंड के गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 पर गोद भराई कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक रंजीत कुमार उपस्थित थे। गोद भराई के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को बच्चों की देखभाल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। गर्भावस्था में स्वस्थ कैसे रहे इस संबंध में विस्तार से बताया गया । सेविका के द्वारा गर्भवती महिला को उपहार भी दिए गए।एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदे के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। करपी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई की गई। महिला पर्यवेक्ष...