मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्तनपान में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए उन्हें सूबे के सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन दिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में पहली बार यह इंजेक्शन दिया जा रहा है। महिलाओं को दिया जाने वाला फेरिक कार्बोक्सी माल्टोज इंजेक्शन एनीमिया बीमारी से भी बचाव करेगा। सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा सिंह ने बताया कि अब तक यह इंजेक्शन निजी अस्पतालों में दिया जाता था। अब पहली बार सरकारी अस्पताल में इसे शुरू किया जा रहा है। इससे जिन महिलाओं को प्रसव के दौरान खून की कमी हो जाती है उन्हें फायदा होगा। पहले चरण में पूरे राज्य में तीन लाख दो हजार 796 गर्भवती महिलाओं को यह इंजेक्शन दिया जाएगा। मुजफ्फरपुर में 13 हजार गर्भवतियों को इंजेक्शन लगेगा। उधर, स्वास्थ्य व...